Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
10 दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा वायरल: सोशल मीडिया पर 31 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक गाड़ी के अंदर से शराब बांटी जा रही है। कई लोग शराब लेते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो किसान आंदोलन का है, जहां मुफ्त में शराब बांटी जा रही है।
और सच क्या है
- इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के अलग-अलग हिस्से को की-फ्रेम में बांटा और गूगल पर रिवर्स सर्च किया।
- रिवर्स सर्च में यही वीडियो कई सोशल मीडिया अकाउंट पर मिला जिसे अप्रैल, 2020 में भी अपलोड किया गया था।
- वायरल वीडियो अप्रैल में अपलोड हुआ था जबकि तीनों कृषि बिल सितम्बर में पास हुए थे। इसके बाद किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था।
- साफ है कि इस वीडियो का वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन से कोई सम्बंध नहीं है।