- Hindi News
- No fake news
- Anna Hazare Subscribed To BJP In Presence Of BJP President JP Nadda, Know The Truth Of This Photo
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
12 दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर शेयर हो रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अन्ना हजारे ने भाजपा जॉइन की है। पोस्ट में अन्ना हजारे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो लगी है और लिखा है, ‘माननीय श्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की!!’
माननीय श्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की!! pic.twitter.com/R5ctt0dOaR
— Anna Hazare (@iAnnaHaare) January 29, 2021
और सच क्या है
- वायरल हो रही फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। रिवर्स सर्च में यह फोटो एक न्यूज वेबसाइट पर मिली लेकिन उसमें अन्ना हजारे की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। यह फोटो 23 मार्च 2020 को पब्लिश हुई थी।
- यह फोटो तब कि है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे। यही फोटो टाइम्स ऑफ इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर 11 मार्च 2020 को शेयर भी की गई थी।
- अन्ना हजारे की वायरल हो रही फोटो को करीब से देखने पर समझ आता है कि फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वायरल हो रही फोटो में चेहरे के साथ गर्दन का रंग मैच नहीं कर रहा है। चेहरे का कट-आउट भी साफ नहीं है। इसकी रियल तस्वीर पता लगाने के लिए हमने वायरल हो रही फोटो के चेहरे को काटकर गूगल पर रिवर्स सर्च किया।

- रिवर्स सर्च में हमें वो फोटो मिली जिसका इस्तेमाल वायरल हो रही तस्वीर में किया गया है। इस फोटो को कुछ डिग्री घुमाकर लगाया गया है। साफ है कि अन्ना हजारे ने न तो बीजेपी की सदस्यता ली है और न जेपी नड्डा के साथ उनकी यह असली फोटो है।