- Hindi News
- No fake news
- American Singer Rihanna Posted On Social Media And Wrote Indian Media Is Calling Me Nachnia? Learn The Truth Of This Post
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
10 दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा वायरल: सोशल मीडिया पर अमेरिकन सिंगर रिहाना का फोटो शेयर हो रहा है। फोटो पर लिखा है, भारतीय मीडिया मुझे नचनिया बोल रही है। उन्हें एक बात बता दूं, जितनी उनकी एक साल की कमाई है, उतने का मेरा कुत्ता एक महीने में पेडिग्री खा जाता है।
दावा किया जा रहा है कि रिहाना ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।

और सच क्या है?
- रिहाना के इस बयान की सच्चाई जानने के लिए हमने उनका सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया। अकाउंट चेक करने पर हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला, जिसमें रिहाना ने भारतीय मीडिया के लिए ऐसा कोई बयान दिया हो।
- बयान के साथ लगी रिहाना की फोटो का सच जानने के लिए हमने फोटो से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें रिहाना की ये फोटो द फेडर नाम की वेबसाइट पर खबर के साथ मिली।

- वेबसाइट के मुताबिक, रिहाना की ये फोटो सितंबर, 2018 में हुए एक ब्यूटी इवेंट की है। रिहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस इवेंट से जुड़ी फोटो शेयर की थी।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर रिहाना की फोटो के साथ किया जा रहा दावा फेक है। रिहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय मीडिया से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है।