- Hindi News
- No fake news
- American Singer Rihanna, Involved In Controversies, Tweeted The Farmer Movement To Support Pakistan, Know Its Truth
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
13 दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल: किसान आंदोलन को लेकर भारत पर सवाल उठाने वाली अमेरिकन सिंगर रिहाना से जुड़ी दो फोटो वायरल हो रही हैं। पहली फोटो में रिहाना एक स्टेडियम में खड़ी हैं। उनके हाथ में पाकिस्तानी झंडा है। दूसरी फोटो में उनके साथ पाकिस्तान के मंत्री सईद जुल्फी बुखारी हैं।
वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के मंत्री सईद जुल्फी की वजह से रिहाना किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं। सब कुछ फिक्स्ड है।

रिहाना से जुड़ी कुछ पोस्ट सिंगल फोटो के साथ भी शेयर की जा रही हैं।
और सच क्या है
- पाकिस्तानी झंडे के साथ वायरल हो रही फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया।
- रिवर्स सर्च में यह फोटो हमें समा टीवी नाम की वेबसाइट पर मिली, लेकिन उसमें झंडा पाकिस्तान का नहीं, वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम का है।
- वेबसाइट पर यह फोटो एक खबर के साथ 2 जुलाई, 2019 को पब्लिश हुई थी। खबर के मुताबिक, रिहाना वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं।
- पड़ताल के दौरान यह फोटो हमें आईसीसी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मिली। फोटो 1 जुलाई, 2019 को पोस्ट की गई थी। वेस्ट इंडीज का मुकाबला श्रीलंका से था।
- पोस्ट में वायरल हो रही दूसरी फोटो हमें एक वेबसाइट पर मिली। वेबसाइट पर यह फोटो 20 सितम्बर, 2018 को पब्लिश हुई थी।
- पड़ताल से साफ है कि रिहाना की एक फोटो से छेड़छाड़ करके उसमें पाकिस्तानी झंडा लगाकर वायरल किया जा रहा है।