- Hindi News
- No fake news
- Congress Leader Adhir Nandan Chaudhary Accused BJP President JP Nadda And Home Minister Amit Shah In Parliament? Know The Truth Of These Allegations
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
8 दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाए हैं। चौधरी ने कहा, जब नड्डा बंगाल दौरे पर शांतिनिकेतन गए तब उन्होंने कहा कि यहां रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ था। वहीं, चौधरी ने अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे रवींद्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे।
और सच क्या है?
- अधीर रंजन चौधरी के जेपी नड्डा पर लगाए आरोप की सच्चाई जानने के लिए हमने नड्डा के बंगाल दौरे के वीडियो सर्च किए।
- बंगाल दौरे के सभी वीडियो में नड्डा की स्पीच को हमने ध्यान से सुना, लेकिन किसी भी वीडियो में ऐसा बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने कहा हो कि रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म शांतिनिकेतन में हुआ।
- पड़ताल के दौरान हमने भाजपा बंगाल का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया। यहां हमें एक पोस्ट मिली, जिसमें ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी नड्डा पर आरोप लगाया था कि उन्हाेंने रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म स्थान गलत बताया। उन आरोपों की पुष्टि करते हुए भाजपा बंगाल ने वीडियो शेयर कर आरोपों को गलत बताया था।
- वीडियो में साफतौर सुना जा सकता है कि नड्डा ने रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मस्थान पश्चिम बंगाल को बताया, शांतिनिकेतन को नहीं।
- अधीर रंजन चौधरी के गृहमंत्री अमित शाह पर लगाए आरोप की पुष्टि खुद अमित शाह ने ही संसद में की। अमित शाह ने कहा कि विश्वभारती के कुलपति ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। जहां मेरे बैठने का जिक्र किया है, वहां एक खिड़की है, वहां सभी को बैठने की अनुमति है।
- साफ है कि अधीर रंजन चौधरी के भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह पर लगाए आरोप गलत हैं।