- Hindi News
- No fake news
- Poor Kids Looking Forward To Greta Thunberg Partying, Know The Truth Of This Viral Photo
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग खाने का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। वहीं, खिड़की के बाहर कुछ गरीब बच्चे उनकी तरफ आस लगाए देख रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर ग्रेटा थनबर्ग को इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

और सच क्या है?
- वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने इस फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें वायरल हो रही फोटो की असली फोटो एक न्यूज वेबसाइट पर खबर के साथ मिली।
- खबर के मुताबिक, ग्रेटा जर्मनी की एक ट्रेन में सफर कर रही थीं। ट्रेन में सीट न मिलने पर ग्रेटा ने यह बात सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसके बाद जर्मनी रेलवे ने उनसे अधिकारिक रूप से माफी मांगी थी। इस खबर को वेबसाइट ने 19 दिसंबर, 2019 को पब्लिश किया था।

- पड़ताल के दौरान हमने ग्रेटा थनबर्ग का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया। ग्रेटा के अकाउंट पर भी हमें यही फोटो मिली, जिसे उन्होंने 22 जनवरी, 2019 को शेयर किया था।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर ग्रेटा थनबर्ग की वायरल हो रही फोटो फेक है। ग्रेटा की ओरिजिनल फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।